ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: भाजपा मण्डल अध्यक्ष टिंकू यादव ने एसडीएम डाॅ. अमृता शर्मा को पत्र सौंपकर बरसात से पूर्व ग्राम पहाड़पुर से लेकर एन.एच.74 से आगे यूपी सीमा तक लेबड़ा नदी की तलीझाड़ सफाई करवाये जाने की माँग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि बाजपुर नगर को बाढ़ की विभीषिका से बचाने हेतु बरसात से पूर्व लेबड़ा नदी की तलीझाड़ सफाई करवाया जाना नितांत आवश्यक है। लेबड़ा नदी के भैंसिया ग्राम से आगे पहाड़पुर में आने पर एक बड़ा नाला भैंसिया-सिहाली-भीकमपुरी क्षेत्र से आता है। बरसात में बाढ़ का पानी दोनों नदियों का एक लेबड़ा नदी में आने से पानी खेत व घरों में घुसकर अत्यधिक नुकसान करता है। ग्राम पहाड़पुर में चैधरी साहब, बलविन्दर सिंह, गुरदीप सिंह, जगतार सिंह, रूढ़ सिंह, बूटा सिंह, मंजीत सिंह आदि के खेतों में नदी में मोड़ अत्यधिक हो गये हैं तथा नदी की कभी सफाई न होने से इसके किनारों पर मिट्टी/सिल्ट जमने से नदी संकरी हो गई है। इसलिए पानी नदी से बाहर आ जाता है। इसकी सफाई बरसात से पूर्व होनी अत्यधिक जरूरी है l जिलाधिकारी डाॅ. नितिन सिंह भदौरिया के भ्रमण के दौरान भी इस मामले को प्रमुखता से रखा जा चुका है।