ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: दर्जा गन्ना राज्यमंत्री स. मंजीत सिंह ‘राजू’ ने खटीमा स्थित लोहिया हैड कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। प्रदेश की चीनी मिलों का अधिक से अधिक लाभ आम जनमानस को मिलें, इसके लिए उन्होंने सीएम धामी को अपने सुझाव सीएम धामी को दिए। उन्होंने गन्ना किसानों व चीनी मिल कर्मियों की समस्याओं को सीएम धामी के समक्ष रखा। जिनके निदान का सीएम धामी ने आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि गन्ना सर्वेक्षण कार्य पूर्ण ईमानदारी, समयबध्दता व कृषक हितैषी दृष्टिकोण से सम्पन्न किये जाने के लिए गन्ना पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है। ताकि किसानों को वास्तविक लाभ मिले और प्रदेश के चीनी उद्योग को मजबूती प्राप्त हो। सर्वेक्षण कार्य कृषक हित को सर्वोपरि रखते हुए पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा। सर्वेक्षण प्रारम्भ से पूर्व प्रत्येक गन्ना कृषक को समय से सूचना दी जाएगी, ताकि वे खेत पर उपस्थित रहकर सही जानकारी दे सकें। किसी भी कृषक का गन्ना सर्वे न छूटे और न ही किसी कृषक को अनावश्यक रूप से परेशान किया जाए, इस बावत भी विभागीय अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया जा चुका है।