ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला लोहाई निवासी व्यापारी नेता अमित सेठ के पुत्र ऋषभ सेठ की तम्बाकू की गोदाम नगर से सटे गांव कलाखेल मे स्थित है जहाँ मंगलवार की देर रात संदिग्ध हालत मे आग लग गई जिस गोदाम मे तम्बाकू का काफ़ी माल रखा था। आसपास के लोगो ने गोदाम से धुआं और आग की ऊँची ऊँची लपटे उठती देखी तो वह घरों से बाहर आये और उक्त गोदाम बालों को सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही व्यापारी नेता अमित सेठ व ऋषभ सेठ मौके पर पहुंचे उन्होंने तुरंत फायर बिग्रेड को आग की सूचना दी और आसपास के लोगो की सहायता लेकर आग बुझाने मे लग गए तीन सेट मे रखी तम्बाकू की बोरिया धू धू कर जल रही थी मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने और आसपास के लोगो की मदद से काफ़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं आग लगने से व्यापारी नेता का काफ़ी नुकसान हुआ है।