ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली क्षेत्र के गांव कुबेरपुर में सोमवार रात एक युवक पुलिस की हिरासत से छूटकर तालाब में कूद गया और तब से लापता है। करीब 24 घंटे बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस और गोताखोरों की टीमें तालाब में उसकी तलाश में जुटी हैं। युवक के परिजन और ग्रामीण मामले को लेकर चिंतित हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कुबेरपुर गांव निवासी जाहिद मंसूरी का बेटा रिजवान (30) किसी मामले में पूछताछ के लिए सोमवार रात करीब 11 बजे पुलिस के साथ गया था। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा के अनुसार, पुलिस उसे बाइक से लेकर जाकिर महल की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में तालाब के पास वह पुलिस की पकड़ से छूटकर पानी में कूद गया। पुलिस ने रातभर खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह गोताखोरों को बुलाकर तालाब की तलाशी शुरू की गई। जलकुंभी हटाने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई, जबकि पंपिंग सेट से पानी निकाला जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, युवक के डूबने की आशंका है, हालांकि अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी है। रिजवान की मां शाहीन बेगम ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान उनका और बहू शबनम का मोबाइल भी ले लिया था और किसी ‘माल’ के बारे में जानकारी मांग रही थी। सुबह करीब 4 बजे पुलिस दोबारा घर पहुंची और पूछा कि क्या रिजवान वापस आया है। परिजनों के अनुसार, रिजवान पहले कपड़ों की दुकान पर बैठता था, लेकिन भाइयों से कहासुनी के बाद अब बाहर काम कर रहा था। वह तीन भाइयों—फरमान, फरहान और रिजवान—में सबसे बड़ा है। बेटे के अचानक गायब होने से मां शाहीन और पत्नी शबनम का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा है कि पूरी घटना की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *