ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर नगरिया निवासी मुनीश की 8 वर्षोंय पुत्री मधु व दो पुत्र 9 वर्षोंय विजयकान्त एवं 10 वर्षोंय नीरज को परिजन गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ इलाज के दौरान उक्त तीनो बच्चों के पिता मुनीश ने बताया घर की छत का लेंटर पड़ रहा बच्चे छत पर खड़े थे और छत के ऊपर से ग्यारह हजार की लाइन गुजरी है उसकी पुत्री मधु का हाथ बिधुत लाइन मे छू गया और वह चिपक गयी यह देख उसके उक्त दोनों पुत्र जो उसके पास खड़े थे वह उसे छुटाने गए तो वह भी चिपक गए यह देख परिजन उधर दौड़े और लाइन काट बच्चों को बिजली से छुटाया और गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद मधु की गंभीर हालत को देखते हुई डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।