ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह


कायमगंज/फर्रूखाबाद।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बगिया सोहनलाल निवासी शोनू कौशल ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपनी पत्नी को दोपहर 3 बजे डिलीवरी के लिए कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया कुछ समय के उपरांत उसकी पत्नी को पुत्री प्राप्त हुई इस दौरान सब ठीक चल रहा था। डिलीवरी के बाद प्रसूता की ब्लीडिंग नहीं रुकने के कारण अस्पताल की नर्स राखी ने बिना बेहोश किये दो बार टांके लगा दिए। इस दौरान प्रसूता पूरी तरह से चिल्लाती रही प्रसूता का ब्लड रुक नहीं रहा था परिजनों ने डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा कुछ देर बाद डॉ शिवी तिवारी अस्पताल आई और प्रसूता के साथ आए लोगों से गाली गलौज की। महिला नर्स, कंपाउंडर तथा अन्य स्टाफ ने मिलकर मरीज के साथ आए लोगों से मारपीट की। प्रसूता के पति व परिजनों ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अस्पताल के समस्त स्टाफ के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।