पत्रकार वार्ता में मुनि श्री ने सभी मीडिया को दी विस्तृत जानकारी..
हाल ही में हुए नसिया प्रकरण पर मुनि श्री ने दी सही जानकारी

फिरोजाबाद । सुहाग नगरी क्षेत्रांतर्गत श्री रत्नत्रय दिगम्बर जैन मंदिर नसिया जी में प्रवासरत मुनि अमित सागर जी महाराज ससंघ का वर्षायोग हेतू मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें, मुनि श्री ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि, वर्षायोग महोत्सव के लिए कल 9 जुलाई दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे से नसिया जी मंदिर प्रांगड़ में वर्षायोग महोत्सव के लिए मंगल कलश स्थापना का भव्य कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके उपरांत अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे और 10 जुलाई, बृहस्पतिवार गुरु पूर्णिमा को मुनि श्री ससंघ के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा तथा 11 जुलाई, शुक्रवार को वीरशासन जयंती महोत्सव का आयोजन होगा।
अंत में मुनि श्री ने हाल ही में हुए नसिया प्रकरण के संबंध में मीडिया से निवेदन किया कि, किसी भी प्रकरण को प्रकाशित करने से पूर्व कम से कम एक बार सही जानकारी कर लेनी चाहिए जिससे पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे एवं सही जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच पाए।