फिरोजाबाद ।

नगर निगम ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी द्वारा नगर निगम के कंट्रोल रूम में बैठकर शराब पीये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचे सहायक नगर आयुक्त ने मेडिकल कराने के उपरांत तत्काल प्रभाव से कर्मचारी को निलंबित किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
यदि, प्रत्यक्षदर्शियों की सही मानें तो, मामला मंगलवार की दोपहर दो से तीन बजे के बीच का बताया जा रहा है जब, निगम के जीवाराम हॉल में जन सुनवाई हेतु लगाए गए संभव दिवस का समय समाप्त हो चुका था और उसी दौरान एक शिकायतकर्ता प्रार्थना पत्र को देने कंट्रोल रूम पहुंचा। जहां, ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी कंट्रोल रूम में बैठकर मदिरा पान कर रहा था। मामला निगम में मौजूद सहायक नगर आयुक्त निहाल सिंह व ईटीएफ टीम तक जा पहुंचा। जिन्होंने, मौके पर पहुंच कर कर्मचारी को मेडिकल के लिए भेज दिया।
सहायक नगर आयुक्त निहाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, अनुशासन हीनता और निगम के अंदर मदिरा पान किए जाने के प्रकरण में कर्मचारी रामजी लाल के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।
नगर आयुक्त ऋषि राज से जानकारी करनी चाही तो, उन्होंने बताया कि, मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जानकारी कर जांचोपरांत दोषी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
चर्चा है कि, मौके पर कंट्रोल रूम पहुंचे एक अधिकारी ने जब, कर्मचारी को निगम परिसर के अंदर शराब पीने के लिए सख्ती से मना किया तो, हॉट टॉक से शुरू होकर मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। जिसे, ईटीएफ की टीम व अन्य निगम कर्मियों ने शांत कराया।