ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ ही बिजली की समस्याएं भी सामने आने लगी हैं।मंगलवार को रूटौल बिजली उपकेंद्र पर 11 हजार वोल्ट का केबल बॉक्स फुंक जाने से सेकंड फीडर की आपूर्ति बाधित हो गई। अचानक बिजली कटने से भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब सवा नौ बजे उपकेंद्र के सेकंड फीडर से जुड़े केबल बॉक्स में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे पूरे इलाके की सप्लाई ठप हो गई। करीब चार हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों में आपूर्ति बंद हो गई। मामले की सूचना मिलते ही अवर अभियंता जेई जावेद खां मौके पर पहुंचे और तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कराया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए बॉक्स की मरम्मत की और आपूर्ति बहाल करने की कोशिशें शुरू कीं। जेई जावेद खां ने बताया कि तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया है। दोपहर 2 बजे सप्लाई को पुनः चालू कर दिया गया। मरम्मत के बाद बिजली की आपूर्ति सामान्य हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। स्थानीय निवासियों का कहना है कि भीषण गर्मी में बार-बार बिजली गुल होने से दिक्कतें बढ़ जाती हैं। प्रशासन से मांग है कि गर्मी के इस मौसम में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के प्रयास किए जाएं, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *