रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत /बागपत में आगामी श्रावण मास महाशिवरात्रि कांवड़ मेला-2025 को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। बागपत पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, 10 जुलाई की रात 12:00 बजे से 24 जुलाई की दोपहर 12:00 बजे तक जनपद में कई मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा। यह प्रतिबंध दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा, हरियाणा व मेरठ की ओर जाने वाले मार्गों पर लागू होगा।709बी मार्ग पर पूर्ण प्रतिबंध सहारनपुर-दिल्ली मार्ग (प्र0उ0श0 709बी) पर चलने वाले भारी वाहनों को दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा की ओर जाने से रोका जाएगा। ये वाहन वापस लौटने के लिए शामली, पानीपत, करनाल होते हुए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आपातकालीन सेवाएं व आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहनों को छूट दी जाएगी।
बड़ौत-बड़ौना मार्ग पर भी रोक
दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा, हरियाणा को जाने वाले भारी वाहन इस अवधि में बड़ौत-बड़ौना मार्ग से नहीं गुजर सकेंगे। ऐसे वाहन शामली, सहारनपुर के रास्ते हरिद्वार, करनाल, पानीपत होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे। मेरठ, हापुड़ को जाने वाले वाहन बहादरगढ़, राई, ईस्टर्न पेरिफेरल का इस्तेमाल करेंगे।
बागपत-मेरठ मार्ग (334बी) होगा बंद बागपत से मेरठ को जोड़ने वाला मार्ग भी भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा। ऐसे वाहनों को बलैनी-नवादा बागपत मार्ग या कटेसरी मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। रोहटा -बड़ौत- खिवाई-कल्याणपुर पुरा मार्ग से होकर प्रतिबंधित वाहन नहीं जा सकेंगे
इस मार्ग से आने-जाने वाले भारी वाहनों को डेरा सत्संग स्थल या बड़ौत से मेरठ की ओर मोड़ दिया जाएगा।
मुख्य पर्व 23 जुलाई को रहेगा विशेष नियंत्रण
23 जुलाई को महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसरों में कांवड़ियों की संख्या अधिक होने की संभावना है। प्रशासन ने विशेष परिस्थितियों में नवादा बागपत मार्ग को कंटेनमेंट मार्ग के रूप में उपयोग करने का विकल्प खुला रखा है। आवागमन व्यवस्था में आवश्यकता अनुसार बदलाव किया जा सकता है।
यातायात हेल्पलाइन नंबर भी जारी जनता की सुविधा के लिए यातायात पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9012686866 जारी किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक यातायात, सतेन्द्र यादव जनपद बागपत ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाह या अव्यवस्था से बचें।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *