रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक परेड के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने परेड की सलामी ली और जवानों को अनुशासन एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
परेड निरीक्षण के उपरांत जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ लगवाई गई। तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों को एकरूपता बनाए रखने और अनुशासन की भावना मजबूत करने के उद्देश्य से ड्रिल कराई गई।
इस अवसर पर क्वार्टर गार्ड, परिवहन शाखा, डायल-112, फायर सर्विस, जेटीसी भोजनालय, जवान बैरक आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।
पुलिस प्रशासन द्वारा नियमित रूप से की जा रही ऐसी परेडों का उद्देश्य जवानों की कार्यक्षमता, फिटनेस और समर्पण भाव को बनाए रखना है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *