ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के तराई स्थित गांव हरियलपुर में शनिवार को एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। तेज हवा के झोंकों के साथ आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे लाखों की तंबाकू, दो बकरियां, एक बाइक और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
जानकारी के मुताबिक हरियलपुर निवासी ब्रजकिशोर के घर में अचानक छप्पर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही पलों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। हवा के तेज झोंकों ने आग को और भड़का दिया। ग्रामीणों ने पास के तालाब से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता के आगे उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ब्रजकिशोर के घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग में लगभग 5 लाख रुपये की तंबाकू, 10 कुंतल आलू, 2 कुंतल लहसुन, दो बकरियां, एक बाइक और चारा मशीन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल खुशबू शिवहरे मौके पर पहुंचीं और नुकसान का आकलन किया। आग के बाद से परिवार सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है।