ईस्ट इंडिया टाइम्स
के के वर्मा

अमृतपुर/फर्रूखाबाद/
जनपद के थाना क्षेत्र अमृतपुर के गांव नगला हूसा निवासी प्रणव मिश्रा पुत्र ब्रह्मानन्द हीरो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत।सुबह वह किसी काम के लिए फर्रूखाबाद आ रहा था अलीगढ़ चौराहे पर सामने से तेज़ रफ़्तार से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी बाइक सवार प्रणव मिश्रा गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजनों को खबर मिलते ही घायल अवस्था में प्रणव को सी एच सी राजेपुर में लेकर पहुंचे ।डयूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्रणव को राममनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल पहुंचते ही डाक्टर नीरज वर्मा ने प्रणव को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।माता-पिता सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रणव की आकस्मिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।