ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
उधमसिंह नगर: सिविल जज (सी०डि०)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर के नेतृत्व में सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को रूद्रपुर के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया। उन्होने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य मेडिकल स्टोर्स में आने वाली नकली व स्तरहीन दवाओं पर नियंत्रण करना, वैक्सीन के लिए प्रॉपर कोल्ड चेन मैंटेन करना, प्रत्येक नागरिक को सही व गुणवत्ता पूर्ण औषधियाँ उपलब्ध करवाना है एवं एन्टीबायोटिकस का दुरुप्रयोग रोकना, एक्सपायरी दवाओं का प्रॉपर बिलिंग के माध्यम से दवाओं की खरीद व बिक्री करना। सागर ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में मेडिकल स्टारों का निरीक्षण किया गया, जिसमें गुप्ता भेडिकल स्टोर, अरोडा मेडिकल स्टोर, प्रेम मेडिकल स्टोर इत्यादि संचालकों को औषधि भंडारण में आदर्श नियमों का पालन करने, एक्सपायरी ड्रग्स हेतु पृथक भंडारण व ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अनुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये गए।
निरीक्षण टीम में सिविल जज (सी०डि०)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर जी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजेश आर्या, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक शुभम कोटनाला, डा० नीधि शर्मा व ए०एस०आई० श्री अमित कुमार आदि अधिकारी सामिल थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।