ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट एस पी कुशवाहा।

देवरिया/बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित समर कैंप में शनिवार को एस्पिरेशनल गौरीबाजार विकासखंड अधिकारी बृजराज सिंह यादव शामिल हुए। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय परसोतिमा में चल रहे समर कैंप में योग, खेल और मिट्टी से लेकर कागज पर आकर्षित की गई कलाकृतियों को देख छात्रों का उत्साहवर्धन किया। छात्रों ने योग प्रदर्शनी से लोगों को रोमांचित कर दिया।
समरकैंप की शुरुआत राजस्व परिषद के अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त बृजराज सिंह यादव, पीडी अनिल कुमार, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बच्चों की सरानाह की। छात्रों ने योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया। कक्षाओं में मिट्टी कला की मनोहारी प्रस्तुति ने मन मोह लिया। कागज पर विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाई कलाकृतियों के माध्यम से छात्रों ने पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। भौतिक संसाधनों की उपलब्धता के साथ शिक्षा की गुणवत्ता का असर धरातल पर दिख रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं में बेसिक स्कूलों से निकले छात्रों की दमदार उपस्थिति प्रमाणित कर रहा है। विनयशील मिश्र, डीसी ज्ञानेन्द्र सिंह, अंकित मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह, भीम प्रजापति, रामबहादुर सिंह, संजय सिंह, वंदना सिंह, नसीब अली आदि मौजूद रहे।