ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद/ डाक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में तीन घायल अवस्था में ई एम टी ने भर्ती कराया। डयूटी पर तैनात डॉक्टर ने तीनो घायलों का उपचार शुरू कर दिया है।घायलों में मनोज शर्मा पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम सकबाई थाना मोहम्मदाबाद, अमित रामपाल निवासी ग्राम मीरपुर थाना जहानगंज, सद्दाम पुत्र सरफुद्दीन निवासी ग्राम कटरा थाना मेरापुर,शामिल हैं।
घायलों के अनुसार दो अलग-अलग वाहनों से तीन लोग जा रहे थे थाना मोहम्मदाबाद के गांव सकवाई के पास तेजी से आ रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें तीनों लोग घायल हो गए घायलों को ई एम टी विशाल दुबे व ई एम टी दिग्विजय ने भर्ती कराया है।