ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव महमूदपुर पट्टी सपाह निवासी राजपाल सिंह, शीलेन्द्र सिंह, हरिनन्दन सिंह व कृष्णपाल सिंह को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लायी जहाँ इलाज के दौरान राजपाल सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर कानूनगो व लेखपाल ने नक़्शे के अनुसार चकरोड़ की नाप तौल की कोई बात नहीं थी लेकिन गांव के ही दवंग चकरोड़ की नाप तौल से ख़ुश नहीं थे वह चाहते थे कि चकरोड़ वहां स्थित उसके खेत से होकर जाये। दवंगो ने वहां आकर गाली गलौज शुरू कर कर दिया जब इस बात विरोध किया तो दबंगों ने लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। एक पक्ष से राजपाल, शीलेन्द्र व हरिनंदन वही दूसरे पक्ष से कृष्णपाल का पुलिस ने मेडिकल कराया है।वही पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।