बहराइच-

जनपद बहराइच के नव सुसज्जित नगर पंचायत रुपईडीहा के वार्ड नंबर 3 केवलपुर अंडरपास में जल निकासी की समस्या एक विकराल रूप ले चुकी है इस अंडरपास में मामूली बरसात में भी काफी पानी भर जाता है
अंडरपास में जमा कीचड़ पानी से लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है वही साइकिल मोटरसाइकिल सवार फिसल कर गिर रहे हैं वहीं स्थानीय निवासी काली प्रसाद गुप्ता ने बताया की मानसून में स्थिति और भी खराब होने की आशंका है रेल दुर्घटना ओं को रोकने के लिए बनाया गया अंडरपास अब खुद दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से यह समस्या कई अंडरपासों में बनी हुई है जैसा कि केवल पूरे अंडरपास दूसरा जैता पुर गंगा पुर में थोड़ी सी बरसात में काफी जलवा हो जाता है स्थानीय निवासियों ने कई बार इसकी शिकायत वार्ड सदस्य उच्च अधिकारियों से कि लेकिन अभी तक किसी तरह का कोई समाधान निकाल कर सामने नहीं आया है वहीं लोगों ने बताया की 1 जुलाई से सभी विद्यालय खुल जाएंगे जिसमें छोटे बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कत होगीअगर किसी तरह काकोई जान माल का नुकसान होता है तो जवाब भी किसकी होगी

भीम से नायक की रिपोर्ट बहराइच

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *