बहराइच-

अपना दल (एस) ने पार्टी के आईटी मंच के प्रदेश अध्यक्ष पद पर इंजीनियर अविनाश साहू को नियुक्त किया है। यह मनोनयन पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अनुमोदन तथा प्रदेश अध्यक्ष आरपी गौतम की संस्तुति पर किया गया है। अविनाश साहू इससे पूर्व आईटी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे हैं और वर्ष 2020 से पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।इंजीनियर अविनाश साहू मूलतः बहराइच जनपद की सदर विधानसभा से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों और फिनटेक संस्थानों में डायरेक्टर पद तक की जिम्मेदारी निभाई है। पार्टी में उनके लंबे योगदान, निष्ठा और कर्मठता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष पद पर पहली बार बहराइच जनपद से किसी व्यक्ति की नियुक्ति को लेकर जिले में उत्साह और खुशी का माहौल है। साहू समाज के लोगों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए अविनाश साहू को शुभकामनाएं दी हैं।नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अविनाश साहू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “मैं इस जिम्मेदारी के लिए अनुप्रिया बहन जी, प्रदेश अध्यक्ष आरपी गौतम जी तथा आशीष भैया जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं निःस्वार्थ भाव से उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करता रहूंगा। तैलिक समाज को पहली बार यह प्रतिनिधित्व देने के लिए मैं पूरे समाज की ओर से पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं।”यह नियुक्ति न केवल अविनाश साहू के लिए, बल्कि पूरे बहराइच जनपद और साहू समाज के लिए गर्व का विषय है। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें बधाई देते हुए संगठन के प्रति निष्ठा और सेवा भावना की सराहना की।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *