ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मामा भांजे को सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। उपचार के दौरान मामा की मौत हो गई, जबकि भांजे का उपचार जारी था।
जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना ठठिया के मौजा/ग्राम पट्टी निवासी नीरज कुमार सिंह पुत्र रामसेवक उम्र करीब 30 वर्ष बीते शनिवार की देर रात कासगंज निवासी अपने भांजे 10 वर्षीय विशाल के साथ अपनी बाइक से एक्सप्रेस-वे के किनारे सर्विस रोड पर फैली मूमफली की फसल को सुरक्षित रखने के लिये घर से रवाना हुये थे। जैसे ही दोनों बाइक सवार तिर्वा ठठिया मार्ग पर गांव पट्टी के हाईवे ओवर ब्रिज के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित एक ट्रैक्टर के चालक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये। मौका पाकर दुर्घटना करने वाला ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकलने में सफल हो गया।
आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने घटना की सूचना ठठिया पुलिस को दी, जिसके बाद दुर्घटना की सूचना पर परिजन भी पहुंचे।
एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया। यहां डाक्टरों ने नीरज की मौत की पुष्टि कर दी, जबकि घायल विशाल की हालत चिंताजनक होने के कारण उपचार के लिये हायर हॉस्पिटल कानपुर भेजा गए है।
नीरज की मौत पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
वहीं मृतक के भाई पंकज की तहरीर पर पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज करके फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी थी।