ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर/ बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कवींद्र शर्मा ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर अवैध शराब/ मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम दाबका पार गोबरा क्षेत्र के जंगल में नाले के बगल में बनाई गई 2 अवैध शराब की भट्ठी तोड़ दी लगभग पांच हजार लीटर लहन सहित शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर दिए। टीम में एसआई कविंद्र शर्मा हेड कांस्टेबल राजकुमार सिंह
,मनोज करायत,मोहन खाती विपिन चंद्र,अनुपम सिंह
ग्राम प्रहरी रामचंद्र सिंह आदि थे। दूल्हा चौकी इंचार्ज रमेश देलवाल ने कनोरा निवासी सुरेंद्र पुत्र जसवंत के कब्जे से 20 पाउच कच्ची अवैध शराब बरामद की।पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।बरहैंनी चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर सेमल क्षेत्रांतर्गत जंगल में नालों के किनारे में बनाई गई 4 अवैध शराब की भट्ठी तोड़ी, 8000 लीटर लहन तथा तैयार की गई 120 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर दिए।। टीम में एसआई अशोक कांडपाल, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार,सुरेश चंद्र सिंह,दलीप सिंह फर्त्याल,सुनील कुमार आदि शामिल थे।