ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: भाकियू के आक्रोशित किसान शुगर फैक्ट्री के जीएम से मिलने के लिए उनके कार्यालय में पहुंचे जहां पर उनकी कुर्सी खाली पड़ी थी।प्रभारी जीएम तथा एसडीम डॉ अमृता शर्मा मौजूद नहीं थी किसानों ने आक्रोश व्यक्त कर किसान इंतजार करने के बाद वापस लौट गए।भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा शुगर फैक्ट्री के जीएम से किसानो की समस्या को लेकर वार्ता करने के लिए गए थे।जीएम की खाली कुर्सी पड़ी थी। उन्होंने कहा काफी समय से किसानों का गन्ने का भुगतान नहीं हो पाया है।शुगर फैक्ट्री के प्रभारी जीएम डॉ अमृत शर्मा को सूचना देने के बावजूद भी मौजूद नहीं थी। किसानों ने अपना आक्रोश व्यक्त कर वापस लौट गए। इस मौके पर अजीत प्रताप सिंह रंधावा,बिजेंदर डोगरा,सहित अन्य किसान मौजूद थे।