ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर/गांव लखनपुर में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई जिसकी सूचना मृतक की पत्नी परमजीत कौर ने 112 पर दी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसएसआई विनोद सिह फर्त्याल एसआई दीपक सिह व अन्य फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा मृतक धर्मेन्द्र सिह (40) पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्राम लखनपुर का शव उसके घर के आंगन में लोहे की चारपाई पर रखा था शव के पास परिजन मौजूद थे। परिजनो से मृतक युवक की मौत के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो मृतक के भाई व परिजनो द्वारा बताया कल रात्रि में धर्मेन्द्र सिह शराब के नशे में था इन्वर्टर के करंट लगने से घर के अन्दर ही गिर गया वहुत देर तक घर पर गिरा पडा रहा फिर किसी तरह संसाधन जुटाकर अस्पताल ले गये तो चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया।शव को घर ले आये। मृतक की 6 जून को सांप ने काटा था। मृतक की पूर्व पत्नी श्रीमती परमजीत कौर अपने तीन बच्चो को छोडकर वर्ष 2012 में चली गयी थी। वो अपने जीजा के साथ गदरपुर क्षेत्र में रह रही है। उसे किसी ब्यक्ति द्वारा गलत सूचना दे दी होगी इसीलिए उसने पुलिस को फोन किया होगा शव को उलट पुलट कर देखा तो शव में बायी आंख के नीचे नीला निशान था। तथा कानो से खून का रिसाव दिखाई दे रहा था।मृतक के शरीर पर कोई गहिरी चोट नही थी शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेजा।एसएसआई विनोद फ़र्त्याल ने बताया मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही घटना का पता चलेगा उसके बाद ही अग्रिम करवाई की जाएगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *