राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख व सांसद अखिलेश यादव का कन्नौज जिले का दौरा पूरी तरह जनसैलाब में तब्दील रहा। जगह-जगह लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में नेता से मिलने की होड़ मच गई। अखिलेश यादव सबसे पहले ठठिया क्षेत्र के पुनगरा गांव पहुंचे, जहां बीते 15 अगस्त को बिजली लाइन सुधारते समय करंट लगने से निजी लाइनमैन बृजेश राठौर की मौत हो गई थी। यहां अखिलेश यादव ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से हुई इस मौत के लिए सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। परिजनों को नौकरी दी जाए और बेगुनाहों पर दर्ज मुकदमे हटाए जाएं।
मृतक के घर पहुंचे ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा और अखिलेश यादव की सिक्योरिटी के बीच बहस भी देखने को मिली। इसके बाद अखिलेश यादव भरखरा गांव पहुंचे और बलिदानी अग्निवीर सौरव पाल को श्रद्धांजलि दी। वहीं उमर्दा के वघेलेपुरवा गांव जाकर उन्होंने नरेश यादव के निधन पर शोक संतप्त परिवार से भेंट की।
अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि “जो आपकी जमीन पर कब्जा करे और हमेशा नजर रखे, उससे सावधान रहना चाहिए।” साथ ही उन्होंने जीएसटी से मध्यम वर्ग पर पड़ रहे बोझ पर भी सरकार को घेरा।
अखिलेश यादव के कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं, स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों की भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ में धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी भी देखने को मिली, इसके बावजूद लोगों का जोश कम नहीं हुआ और अपने नेता से मिलने के लिए लोग बेताब नजर आए।