राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। सौरिख थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा चार नकाबपोश युवकों पर घर में घुसकर जेवर व नकदी चोरी का आरोप लगाया गया था। महिला ने बताया था कि बदमाशों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और फिर घर से जेवर व 80-90 हजार रुपये ले गए। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की चार टीमों ने पड़ताल शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ में किसी संदिग्ध का आना-जाना सामने नहीं आया। जब महिला से पूछताछ की गई तो वह लगातार टालमटोल करती रही। तकनीकी टीम की पड़ताल में खुलासा हुआ कि महिला का संपर्क मैनपुरी निवासी एक आपराधिक प्रवृत्ति के युवक गौरव यादव उर्फ रिंकू से था। कड़ाई से पूछताछ में महिला ने बताया कि करीब 5-6 महीने पहले मैंने अपने पति से छुपा कर 1 चैन और 2 अंगूठी सोने की गौरव को चुपचाप दे दी थी।उसे डर था कि उसका पूछेगा तो हम क्या जवाब देगी इसी डर की बजह हमने घर में रखे जेवर व नकदी खुद ही किचन के दाल के डिब्बे में छुपा दिए थे। पुलिस ने महिला के बताए स्थान से सोने-चांदी के जेवरात और 6700 रुपये नगद बरामद कर लिए। बरामद सामान में सोने का हार, मंगलसूत्र, अंगूठियां, झाले, झुमकी, चूड़ियां, पायल सहित अन्य आभूषण शामिल हैं। महिला द्वारा झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने व मिथ्या साक्ष्य गढ़ने पर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी सौरिख ने बताया कि महिला ने झूठा मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह किया था। अब उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।