रिपोर्ट :आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: महिला अधिवक्ता सुनीता के साथ मारपीट करने को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बाजपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडे के नेतृत्व में कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी का घेराव कर मुकदमा लिखने की मांग की। जिस पर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने निष्पक्ष जांच कर मुकदमा लिखने का आश्वासन दिया। ग्राम खंवरी निवासी महिला अधिवक्ता सुनीता पत्नी कुलदीप सिंह ने कोतवाली में तहरीर देखकर बताया 10:20 पर
ग्राम टांडा अमिचंद निवासी गुरमीत सिंह पुत्र पाला सिंह,अमन पुत्र विजय सिंह ने मेरे चेंबर पर आकर गली गलौच करने लगे और मेरा गला दबा कर मेरा दुपट्टा भी खींच कर मारपीट की।पीडि़त न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।जिस पर पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ता का भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया।वहीं ग्राम टांडा अमीचन्द निवासी गुरमीत सिंह पुत्र पाल सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया 4 सितंबर को 10:30 वजे अपने वकील अनिकेत मैनी से मिलने एस०डी०एम० कोर्ट आया था। इतने में विपक्षी सुनीता एडवोकेट पत्नी कुलदीप सिंह निवासी ग्राम खम्बारी मेरे साथ लड़ाई झगड़ा करने लगी तथा उक्त महिला ने चप्पल से मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसकी विडियो भी रिकार्डिंग हैं।मौके पर वकीलो के द्वारा बचाव किया।मैं वकील हूँ तूझे झूठे मुकदमें फसवा दूंगी।कोतवाली पुलिस द्वारा एविडेंस के आधार पर अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।