रिपोर्ट : आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: आज एक कार्यक्रम में भाग लेने बाजपुर पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष भाजपा के राष्ट्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य इकबाल सिंह लालपुरा के सामने किसानों ने बाजपुर के 20 गांव की भूमि मामले को रखा और सरकार द्वारा दिखाई जा रही बेरुखी के संबंध में अवगत कराया।
किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पडडा व भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने श्री इकबाल सिंह लालपुरा को अवगत कराया की पांच वर्ष से भी अधिक समय से बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकार सरकार द्वारा छीने गए हैं।
बार-बार आश्वासन देने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया गया है हजारों परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं सरकार द्वारा मात्र आश्वासन ही दिए गए पत्र के माध्यम से किसानो की अन्य समस्याओं से भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया।
इकबाल सिंह लालपुरा द्वारा किसानों को समाधान आश्वासन दिया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह किंदा,व्यापारी नेता दर्शन लाल गोयल, हरवीर सिंह गिल आदि थे।