×

खुलेआम चल रहा जुआ का खेल प्रशासन मौन

ईस्ट इंडिया टाइम्स/मेराज अहमद ब्यूरो चीफ

बहराइच जनपद मुख्यालय से सटे हुए शेखदहिर मोहल्ला में आए दिल लगातार जुवारियो की महफिल सजती है। कई लोगों के परिवार भी बर्बाद होने के कगार पर आ गए हैं। कुछ लोग तो बन गए और कुछ लोग हार गए जिसमें युवा भी है, उम्र दराज भी, जुए की लत और चस्का जिसको लग जाता है फिर वह कंगाल होने के बाद ही छूटता है कुछ युवा कर्ज में डूब कर स्थानीय जनपद छोड़कर बाहर चले गए तो कुछ यूपी से सटे नेपाल के इलाके में चल रहे कसीनो में खेल रहे हैं।अलग-अलग इलाकों में जुआरी और सटोरियों को पुलिस का खौफ तक नही है।ये सभी खुलेआम लगातर जुआ खेल रहे हैं।बहराइच में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए अब पुलिस ने कमर कस ली है। लेकिन शेखदहीर में हो रहें जुवारियों पर अभी तक कोई टिप्पणी भी नहीं हुई है जहां बहराइच पुलिस 24 घंटे के अंदर अपराधियों पर लगाम लगाने का काम करती है वही शेखदहिर में सट्टा व जुआ खेलते हुए लोगों को पकड़ पाना मुश्किल दिख रहा है। शहर में खुलेआम जुआ और सट्टा का कारोबार चल रहा था, जिसकी शिकायत लगातार स्थानीय लोगों द्वारा मौखिक रूप से पुलिस को मिल रही है।जुवारियों को पुलिस का खौफ नहीं है रोजाना यहां जुवारियों व सटोरियों की महफिल सजती है। मौके पर दुपहिया वाहन के साथ जुवारियो का आवा गमन होता है। बहराइच पुलिस को चैलेंज करता जुवारियों का फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

Post Comment

You May Have Missed