ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह


कायमगंज / फर्रुखाबाद।
नगर कोतवाली क्षेत्र के बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा कायमगंज में शातिर टप्पेबाज महिला ने बैंक से रुपए निकालने गए खाताधारक का झोला काटकर 1,00,000 रुपए पार कर दिए। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पीड़ित खाता धारक अंसार खां पुत्र मदार खाँ निवासी कटरा रहमत खां ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह ई-रिक्शा खरीदने के लिए 14 जुलाई को बैंक आफ इंडिया शाखा कायमगंज से रुपए निकालने गया था। उसने अपने खाते से 1,00,000 रुपए का भुगतान प्राप्त कर झोले में रख लिया और वही काउंटर पर अपनी पासबुक कंप्लीट कराने एवं मोबाइल नम्बर की फीडिंग कराने लगा। इसी बीच किसी शातिर महिला ने ब्लेड से उसके झोले को काटकर उसमें रखीं ₹500 की दो गड्डियां, कुल1,00,000 रु निकाल लिए। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। जिसमें एक महिला ब्लेड से झोला काटकर₹500 की दो गड्डियां निकालती दिखाई दे रही है। गड्डियां निकाल कर महिला ने रूपयों को दुपट्टे में लपेटा और मौके से चंपत हो गई। जब अंसार ने फीडिंग कराने के बाद झोला देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने घटना की सूचना बैंक कर्मचारियों को दी तो उसी समय सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। जिसमें महिला टप्पेबाजी कर रुपए निकलती दिखाई दे रही है। यह भी स्पष्ट हो रहा है कि रुपए निकालने के बाद उन रुपयों को एक दुपट्टे में छुपा कर बैंक से भाग गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।