फ़िरोज़ाबाद/टूंडला


थाना नारखी के क्षेत्रांतर्गत गांव बछगांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर गुरुवार को एक कार में भयंकर आग लग गई।यह हादसा उस समय हुआ जब एटा की तरफ से तेज रफ्तार बिटारा ब्रीजा कार ने तजापुर चौकी के पास एक बलेनो कार को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही बलेनो कार का संतुलन बिगड़ गया,और उसने बिटारा ब्रीजा कार का पीछा किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,जैसे ही कार में आग लगी,चालक ने फुर्ती दिखाते हुए समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।हादसा बछगांव चौकी से महज कुछ ही दूरी पर हुआ,राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।स्थानीय निवासियों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राकेश गिरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।बलेनो कार मालिक अभिषेक ने बताया घटना तजापुर चौकी के समीप हुई,जब ब्रीजा कार ने पीछे से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।बलेनो सवार एटा से आगरा जा रहे थे,दोनों गाड़ियां एटा की तरफ से आ रही थीं।टक्कर के बाद ब्रीजा कार चालक मौके से भाग गया।पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।