पुलिस अधीक्षक,मनीष खत्री ने प्रत्येक फरियादियों की सुने समस्या।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली

सिंगरौली,मंगलवार 22 जुलाई को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित की गई।इस जनसुनवाई में नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस. परस्ते,थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार,थाना प्रभारी नवानगर कपूर त्रिपाठी,थाना प्रभारी विंध्यनगर अर्चना दिवेदी, महिला थाना प्रभारी आराधना सिंह सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी गढ़ उपस्थित रहे।जनसुनवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए फरियादियों का शिकायतें को सुना गया,पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक फरियादी से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक से सुना।कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया,जबकि शेष प्रकरणों में वैधानिक कार्यवाही हेतु सुनिश्चित करने के लिए राजपत्रित अधिकारी (पुलिस),थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।महिला फरियादियों की शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनकी काउंसलिंग कराई गई। साथ ही, उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
सिंगरौली पुलिस आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगी पुलिस अधीक्षक।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *