दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली


सिंगरौली,जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरगोड़ा में छात्रों को साइकिल वितरण का कार्यक्रम किया गया,चरगोड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के बच्चो को सीधी सांसद डां. राजेश मिश्रा के मुख्य अतिथि में एवं विशिष्ट अतिथि विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह , विकाश प्राधिकरण अध्यक्ष एवं केविनेट मंत्री दर्जा प्राप्त दीलिप शाह,कलेक्टर चंदशेखर शुक्ला , वन मंडल अधिकारी अखिल वंसल,जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी विद्यालय के प्राचार्य स्कूली बच्चे रहे शामिल।