ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


कन्नौज। काम निपटाकर घर वापस लौट रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की बाइक सड़क किनारे लगे पोल से टकराने से मौत हो गई।
मृतक युवक शटरिंग का कार्य करता था और खैरनगर की ओर से तिर्वा की ओर वापस आ रहा था। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली के कनौली पट्टी के कन्हईपुर्वा निवासी अवनीश कुमार शटरिंग के कार्य से खैरनगर गये थे। बाइक की रफ्तार तेज बताई गई है।जैसे ही अवनीश तिर्वा खैरनगर बंबा मोड के निकट पहुंची तभी एक साइकिल सवार को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ ही अवनीश बुरी तरह घायल हो गया। घटना का नजारा देख आसपास के राहगीर मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में अवनीश को हॉस्पिटल भेजने की तैयारी शुरू की। यहां हॉस्पिटल में डाक्टरों ने अवनीश को मृत घोषित कर दिया।
तलाशी के दौरान बरामद पहचान पत्र के आधार पर पहचान अवनीश के रूप में होने के बाद पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
पुलिस ने मृतक युवक की पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू कर दी थी। तिर्वा कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।