ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


कन्नौज। कभी-कभी लापरवाही से जान चली जाती है। ऐसा ही एक मामला जनपद में देखने को मिला। नदी पार कर मवेशी चराने गया युवक शाम को घर जाते समय युवक मवेशी सहित नदी पार कर रहा था मवेशी की पूंछ छुट जाने से युवक नदी में डूब गया। गोताखोरों की तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों में युवक का पता ना चल पाने से हड़कंप हुआ था।सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजी शरीफ चौकी के गांव बढ़इयनपुर्वा निवासी 18 वर्षीय आलोक पुत्र सरमन पाल मवेशी चराने कटरी स्थित काली नदी के पार गया था। जानवरों को चराने के बाद जब आलोक घर लौटने के लिए नदी पार कर रहा था तभी जानवर की पूंछ छूट जाने से नदी में गिर गया और डूब गया। आसपास के चरवाहों और ग्रामीणों ने जब आलोक को नदी में गायब देखा तो घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। आलोक की तलाश के बाद भी जब ग्रामीणों को सफलता नहीं मिली तो परिजनों को सूचना दी गई। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद आलोक के लापता होने पर रोने बिलखने का सिलसिला शुरू हो गया।
मामले की सूचना पर पुलिस ने आलोक की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया लेकिन इसके बाद भी सफलता नहीं मिलने पर दूसरे दिन एनडीआरएफ टीम को लगाया गया।
एनडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करके नदी में डूबे युवक के शव को बरामद कर लिया।
पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी थी।