ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज । पशुओं में होने वाली बिमारी खुरपका-मुंहपका रोग की रोकथाम के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने टीकाकरण अभियान के छठवें चरण का शुभारम्भ किया। मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने विकास भवन परिसर से खुरपका-मुंहपका रोग टीकाकरण अभियान के छठवें चरण का शुभारम्भ मोबाइल वेटनरी यूनिट (पशु चिकित्सा एम्बुलेन्स) को हरी झण्डी दिखाकर किया । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह अभियान दिनांक 23 जुलाई से 5 सितम्बर तक संचालित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत जनपद की 30 टीमों द्वारा गांव-गांव जाकर 277884 गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं का निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुरपका-मुंहपका रोग अत्यंत संक्रामक रोग है, जो पशुओं की उत्पादन क्षमता को प्रभावित करता है तथा आर्थिक क्षति का कारण बनता है। इस अभियान का उद्देश्य पशुधन को इस रोग से सुरक्षित करना एवं पशुपालकों को आर्थिक क्षति से बचाना है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराएं और जनपद को इस रोग से मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) राजकुमार लोधी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी सदर डा० अनिल कुमार भारकर, नोडल अधिकारी एफ०एम०डी० टीकाकरण डा० रिजवान आलम, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं पेरावैट टीम उपस्थित थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *