ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


कन्नौज। जमीनी मामले में जांच करने पहुंचे लेखपाल को एक सरकारी गाड़ी और गनर के साथ आया देख शिकायतकर्ता ने वीडियो बनाकर जिले के डीएम से शिकायत की है। जिलाधिकारी ने गाड़ी तहसीलदार की होने की जानकारी पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है।
ठठिया थाना समाधान दिवस पर पट्टा धारक मथुरा प्रसाद ने नथुआपुर गांव के अमित कुमार द्विवेदी की शिकायत की थी कि इन्होंने मेरी पट्टा की जमीन और चक रोड पर कब्जा कर लिया है। इसी मामले में बीते मंगलवार को सरकारी गाड़ी से जांच करने लेखपाल अर्पित कटियार पहुंचे थे। गांव में सरकारी गाड़ी में लेखपाल और गनर को आया देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। और अमित कुमार द्विवेदी ने लेखपाल के साथ सरकारी गाड़ी का वीडियो भी इस दौरान बना लिया। उपरोक्त मामले में अमित कुमार द्विवेदी द्वारा डीएम से शिकायत की गई थी कि, लेखपाल तहसीलदार की सरकारी गाड़ी और गनर लेकर गांव पहुंचे थे, और जमीन पर कब्जा दिलवाने का प्रयास किया गया। मौके पर मामला उग्र होने पर वह वापस लौट गए थे।
जहां उपरोक्त मामले पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने तिर्वा तहसीलदार से उपरोक्त मामले में स्पष्टीकरण तलब किया है कि गांव में लेखपाल सरकारी गाड़ी लेकर कैसे पहुंचे, वहीं मामले की जांच तिर्वा एसडीएम को सौंपी गई है। इस मामले में लेखपाल अर्पित कटियार का कहना था कि जिसने शिकायत की है, वही गांव के उपरोक्त ग्रामीण मथुराप्रसाद की जमीन पर कब्जे के आरोपी हैं।
उनका कहना था कि सरकारी गाड़ी और गनर के साथ तहसीदार स्वयं भी मौजूद थे, गांव में बहस के बाद वह निकट ही मौजूद रहे।
आरोप बेबुनियाद है, केबल गुमराह करके सरकारी मशीनरी को प्रभावित किया जा रहा है।
फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है, अब असली तस्वीर तो एसडीएम द्वारा मामले की जांच कर कार्यवाही पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेगा।