ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे नगर के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी सिया देवी (80) पत्नी ग्रीस चंद्र कम्पिल क्षेत्र के गांव सवितापुर विहारीपुर निवासी अहिलकर (30) व कम्पिल नगर के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी विवेक कुमार (25) घायल हो गए। आसपास केलोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया। जहाँ तीनो का इलाज हुआ।