ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


केलाखेड़ा- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के तत्वाधान में बाल सुरक्षा यात्रा अभियान के अंतर्गत बाल अधिकारों की छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई।बुधवार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर सचिव योगेंद्र कुमार सागर के निर्देशन में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर केलाखेड़ा में प्रभारी प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह की अध्यक्षता में पराविधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शहीद ने बाल सुरक्षा यात्रा अभियान के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं को शिक्षा का अधिकार अधिनियम,यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम पॉसको किशोर न्याय बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम,बाल विवाह अधिनियम व बाल श्रम अधिनियम तथा चाईल्ड हेल्पलाइन न०1098 की जानकारी दी।इस मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।