ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी

फर्रुखाबाद।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया| जिसको धूमधाम से मनाने के निर्देश दिये| डीएम द्वारा सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई व रंगाई पुताई के लिये क्षेत्र के अधिशाषी अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया, सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण होगा, सुबह 6:30 बजे स्टेडियम से प्रभात फेरी निकाली जाएगी| सुबह 7 बजे से स्टेडियम से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा| 7:30 बजे डॉ. भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति पर जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा।
बैठक में डीएफओ राजीव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आदि अधिकारी मौजूद रहे।