…….

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर /मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में “एक साथ एक संकल्प जीवन बचाने की पहल” विषयक मीडिया कार्यशाला का आयोजन डिस्ट्रिक्ट मेंटल हेल्थ प्रोग्राम “प्रोजेक्ट उम्मीद” द्वारा किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विवेक कुमार मिश्रा मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर में डिस्ट्रिक्ट मेंटल हेल्थ प्रोग्राम “प्रोजेक्ट उम्मीद” के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में ज़मीनी स्तर पर निरंतर कार्य कर रहा है। इसका उद्देश्य जागरूकता फैलाना, मिथकों को तोड़ना, सेवाओं को जनसामान्य तक पहुँचाना, और सबसे अहम है, आत्महत्या की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम रणनीति के दिशा-निर्देशों का सशक्त अनुपालन करना और कराना।

शाहजहांपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक कुमार मिश्रा ने दिनों दिन बढ़ रहे सुसाइड मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर वर्ष लाखों लोग मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से प्रभावित होते हैं, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा आत्महत्या जैसे गंभीर परिणामों का सामना करता है। विश्व रिपोर्ट की बात करें तो प्रति चालीस सेकेंड पर एक व्यक्ति अपनी जान दे रहा है। भारत में प्रति तीन मिनट में ये आंकड़ा है। यह केवल एक व्यक्ति या परिवार की त्रासदी नहीं होती, बल्कि पूरे समाज की एक सामूहिक विफलता भी होती है। डॉ मिश्रा ने कहा कि इस प्रयास में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मीडिया न केवल सूचनाओं का स्रोत है, बल्कि वह जनमानस को दिशा देने वाला एक ताकतवर मंच भी है। आत्महत्या की खबरों को जिम्मेदारी से प्रस्तुत करना, सनसनी से दूर रहना, और मदद के संसाधनों की जानकारी देना यह सब जागरूकता के साथ-साथ जीवन बचाने का भी कार्य करें। उन्होंने बताया कि टेली मानस वी आई कॉल लोगों की मदद करता है। इसके लिए टोल फ्री नंबर भी हैं। आई कॉल 9152987821 और टेली मानस का 14416 है। कोई भी मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति इन नंबरों पर कॉल करके हेल्प ले सकता है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *