ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर / स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत नगर निगम, शाहजहाँपुर के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ददरौल विकास खंड के खिलौली में 130 टी0पी0डी0 क्षमता के सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना एवं संचालन कार्य की स्वीकृत लागत रुपये 18.75 करोड़ का लोकार्पण आज वित्त एवं ससंदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजे महापौर अर्चना वर्मा के साथ किया इस दौरान वित्त मंत्री के साथ लोकसभा सांसद अरुण सागर क्षेत्रीय विधायक अरविंद कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने बताया कि यह सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट रोज़ाना 130 टन कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करेगा।पहले कचरे को डोर-टू-डोर कलेक्शन के जरिए लाया जाएगा।फिर यहां गीले और सूखे कचरे की अलग-अलग छंटाई होगी।गीले कचरे से कम्पोस्ट खाद और बायो-गैस बनाई जाएगी, सूखे कचरे जैसे प्लास्टिक, धातु और कांच को रीसाइक्लिंग यूनिट्स में भेजा जाएगा।इस प्रक्रिया से शहर में कचरे का ढेर कम होगा और पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।इस प्लांट से शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और शाहजहांपुर को स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान हासिल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शाहजहांपुर नगर निगम ने शहर की गंदगी से निपटाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। जो सराहनीय है।
इस अवसर पर महापौर अर्चना वर्मा, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *