ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर/ नगर निगम के नव निर्मित सभाकक्ष प्रथम तल पर कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महापौर अर्चना वर्मा द्वारा की गई। बैठक में सदन की बैठक 17.अगस्त के प्रस्ताव सं0-05 के निर्णय के अनुपालन में ई-स्मार्ट कम्पनी की कार्य प्रणाली की जांच हेतु गठित 06 पार्षदगण की जांच समिति की जांच आख्या पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। जिसमें महापौर अर्चना वर्मा द्वारा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों से उक्त प्रस्ताव पर सुझाव मांगे गये। जिस पर कार्यकारिणी के सदस्यगण द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये, जिसमें ई-स्मार्ट कम्पनी को हटाने तथा ई-टेण्डर के माध्यम से किसी दूसरी फर्म को अधिकृत करने और महानगर में प्रकाश व्यवस्था को दुरस्त करने पर सुझाव दिये गये।
बैठक में उपस्थित अपर नगर आयुक्त द्वारा ई-स्मार्ट लाइट की व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये अवगत कराया गया कि नगर निगम द्वारा ई-टेण्डर के माध्यम से अधिकृत की गई ई-स्मार्ट कम्पनी 2017 से महानगर में कार्य कर रही है, जिसके माध्यम से कम से कम बिजली की खपत हो और ऊर्जा को भी बचाया जा सकें, इस तरह की लाइटों को वार्डो में लगाया जा रहा है। अपर नगर आयुक्त द्वारा कहा गया कि यदि कोई कम्पनी अपना कार्य ठीक से नही करती है, तो उस पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसी कम में बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी के सदस्यगण द्वारा वर्तमान में कार्यरत ई-स्मार्ट कम्पनी के स्थान पर ई-टेण्डर के माध्यम से किसी दूसरी फर्म को अधिकृत किया जाने पर सुझाव दिया गया, जिससे महानगर की प्रकाश व्यवस्था बेहतर हो सकें। इसके साथ ही कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों द्वारा यह भी कहा गया कि जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था न हो जाये, तब तक ई-स्मार्ट कम्पनी के द्वारा महानगर के वार्डो में स्टाफ बढ़ाकर नई ई-स्मार्ट लाइट लगाने व खराब लाइटों को ठीक कराये जाने का कार्य समुचित ढंग से कराया जायें।
बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यगणों की सर्व सम्मति उपरान्त यह निर्णय लिया गया कि ई-स्मार्ट कम्पनी की लाइटों का तकनीकी परीक्षण उपरान्त फर्म के निरस्तीकरण की कार्यवाही किये जाने पर विचार किया जायें। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त द्वारा हनुमत धाम स्थित शेल्टर होम के कुशल संचालन हेतु कार्यदायी संस्था की समय अवधि को बढ़ाये जाने हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सदन द्वारा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में दिवाकर मिश्रा द्वारा खिरनीबाग चौराहें पर स्थापित शहीद स्तम्भ की ऊचाईं 10 फीट बढाये जाने, शहीद स्तम्भ के चबूतरे को गोल करने के साथ सौन्द्रर्गीकरण कराये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिस पर सदन द्वारा सर्व-सम्मति से प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक में महापौर अर्चना वर्मा, कार्यकारिणी समिति के उपसभापति वेद प्रकाश मौर्य, कार्यकारिणी के सदस्यगण दिवाकर मिश्रा, शब्बन अली, सीमा सारस्वत, नीतू सिंह, रीता राठौर, सुधीर गुप्ता, रुपेश कुमार वर्मा, डॉ० मोहसिन, विपिन सिंह यादव, सिद्वार्थ शुक्ला, अरविन्द राजपाल व नगर निगम से नगर आयुक्त डॉ० बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस०के० सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त तरुण प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता सिविल एस० के० अम्बेडकर, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मनोज कुमार मिश्रा, लेखाधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह, कर निर्धारण अधिकारी विपिन कुलदीप सिंह, अधिशासी अभियंता जल सुशील कुमार, प्रकाश अधीक्षक अनवार अहमद, लेखाकार सुभाष चन्द्र मिश्रा, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *