ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर /विगत बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे थाना कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज से ककरा न्यू सिटी जाने वाला न्यू गर्रा नदी के पुल से एक युवती ने कूद कर सुसाइड कर लिया था जिसका शव दूसरे दिन अजीजगंज शमशान के पास नदी किनारे तैरता हुआ मिला था जिसकी पहचान नगर के थाना सदर क्षेत्र के पक्का तलाब क्षेत्र पूजा 17 वर्ष के रूप में हुई थी युवती के नदी में कूदते समय उसे देखने वाले लोगों ने बताया कि युवती एक युवक के साथ बाइक पर आई थी जो युवती के कूदने के बाद मौके से खिसक लिया था जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी आज शाम पुलिस ने थाना तिलहर क्षेत्र के निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।पकडे गए आरोपी रिज़वान निवासी तिलहर के राईखेड़ा थाना तिलहर को जेल बजेज दिया.
मृतका के पिता ने पुलिस को दी गईं तहरीर मे कहा है कि रिजवान ने उनकी पुत्री को ककरा पुल पर बुलाया था। आरोपी ने धमकी दी कि अगर वह नदी में नहीं कूदी तो उसके परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। युवती अपनी सहेली के जन्मदिन समारोह में जाने का कहकर घर से निकली थी। पूछताछ में रिजवान ने बताया कि वह लंबे समय से युवती से बात करता था। घटना वाले दिन भी दोनों की बात हुई थी। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के अनुसार, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उमर गंज के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।