कृषि विभाग ने छापेमारी करके सैकडो बैग नकली खाद के साथ कच्चा माल भी किया बरामद

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान
शाहजहांपुर /जनपद के थाना रोजा क्षेत्र में जनपद के कृषि अधिकारी विकास किशोर ने अपनी टीम के साथ एक नकली उर्वरक निर्माण इकाई पर छापा मारकर उसका भंडाफोड़ किया गया है। यहां से नकली उर्वरक, कच्चा माल और ब्रांडेड पैकेजिंग का जखीरा बरामद किया गया है।
छापेमारी में अधिकारियों ने इस फैक्ट्री से नकली उर्वरक, इसका कच्चा माल और ब्रांडेड पैकेजिंग का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। इसको लेकर जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर शर्मा ने बताया कि रोजा थाना क्षेत्र के लोधीपुर के पास एक गोदाम पर छापेमारी की गई जहां कार्रवाई के दौरान, हमने भारी मात्रा में नकली यूरिया और जिंक जब्त किया है। उन्होंने बताया कि बताया कि हमें यहां से 639 बैग नकली डीएपी उर्वरक, 453 बैग जैविक खाद और पैकेजिंग सामग्री भी मिली है। विकास किशोर शर्मा ने कहा कि नकली खाद किसानों की उपज और मिट्टी की उर्वरता के लिए खतरा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और नकली उर्वरक बेचने में शामिल दुकानों और डीलरों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।कार्यवाही के दौरान इसी गोदाम से एक ट्रक से बड़ी संख्या मार्बल पत्थर के बोरे भी बरामद किए गए जिनसे खाद बनाने का कार्य किया जाता था।