रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया क्षेत्र के ग्राम जनेरी में गुरुवार को बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। गणेश महोत्सव के समापन अवसर पर श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों की गूंज और “गणपति बप्पा मोरया… अगले बरस तू जल्दी आना” के जयकारों के बीच बप्पा को विदाई दी।
विसर्जन यात्रा भोले बाबा सेवा समिति जनेरी कमेटी द्वारा पूजा-अर्चना के उपरांत निकाली गई, जो मुख्य मार्गों से होते हुए गंगा जी नदी तक पहुंची। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी और नाचते-झूमते माहौल को उल्लासमय बना दिया। प्रतिमा स्थल पर पहुंचने के बाद भक्तों में भगवान गणेश के साथ सेल्फ़ी लेने का उत्साह भी देखा गया।
अंत में भोले बाबा सेवा समिति जनेरी के पदाधिकारियों और गणेश भक्तों ने नम आंखों से गजानन की प्रतिमा को गंगा जी में प्रवाहित कर विदाई दी। विसर्जन यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे आयोजन में भक्तिमय माहौल बना रहा।