रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने गुरुवार को जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कासिमपुर स्थित राहत शिविर में पहुंचकर 207 बाढ़ पीड़ितों को निशुल्क राहत सामग्री वितरित की। राहत सामग्री में आटा 10 किलो, चावल 10 किलो, अरहर दाल 2 किलो, चना 2 किलो, भुना चना 2 किलो, चीनी 1 किलो, नमक 1 किलो, सरसों का तेल/रिफाइण्ड 1 लीटर, हल्दी 200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम, सब्जी मसाला 200 ग्राम, बिस्कुट 10 पैकेट, माचिस, मोमबत्ती एवं नहाने का साबुन शामिल था। मंत्री ने इस दौरान ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को राहत कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जलजनित रोगों की रोकथाम हेतु सतर्क रहने और बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि राहत शिविरों में स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई, भोजन, बिजली आपूर्ति और ठहरने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पशुओं के लिए चारे व पशु चिकित्सा की समुचित व्यवस्था पर भी विशेष जोर दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) आशीष कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर सुश्री वैशाली सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *