रिपोर्ट रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर / जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता शारदा नहर सुनील भास्कर सहित अन्य अधिकारियों के साथ गर्रा नदी के अजीजगंज, राई खेड़ा, शहवेगपुर तटबंध एक खन्नौत नदी के हनुमत धाम पहुंचकर बढ़ते जलस्तर स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जलस्तर, बाढ़ की स्थिति, राहत एवं बचाव सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि गर्रा नदी में गिरने वाले नालों को अच्छे ढंग से बंद कराया जाए जिससे निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों के ओर पानी न जा सके। उन्होंने अजीजगंज से नगरिया मोड़ जाने वाली सड़क पर पानी चलते देखा आना-जाना बंद करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि गर्रा एवं खन्नौत नदी में खतरे के निशान से 15 से 20 सेंटीमीटर ऊपर पानी चल रहा है। उन्होंने कहा कि गर्रा नदी में 06 सितंबर तक प्रातः 8ः00 बजे तक 01 फीट पानी और बढ़ेगा। निचले क्षेत्रों में जहां पानी जा चुका है वहां और बढ़ोतरी होगी। उन्होने बताया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरुक कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का कार्य किया जा रहा है। अगले 24 घंटे में पानी स्थिर हो जाएगा, जिसके लिए सभी को सतर्क रहना है।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीमें सक्रिय रहे। नाव, गोताखोर एवं खाने-पीने की वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था रहे। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी परिवार को भोजन, पानी, स्वास्थ्य सुविधा अथवा अन्य आवश्यक सामग्री की कमी न हो यह सुनिश्चित किया जाए। बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता में अग्रसर रहें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है और प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। आपदा की इस घड़ी में सभी विभाग मिलजुलकर कार्य करें तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बढ़ने जलस्तर को देखते हुए तैयारियों पूर्ण रहें। सभी राहत की टीमें अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे।