रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। लगातार हो रही बारिश के चलते कन्नौज में एक बड़ा हादसा टल गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अजय पाल रोड स्थित मोहल्ला छोटे रजियाने में बरसों पुरानी ऐतिहासिक इमारत ‘मकबरा’ की मोटी दीवार शाम भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने से उसके नीचे तीन मकान जमींदोज हो गए, जबकि मलबे में पांच बाइकें भी दब गईं। गनीमत रही कि घटना के समय मकानों में कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मलबे में दबे वाहनों को बाहर निकाला गया। बताया गया कि दीवार गिरने से बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कुछ समय के लिए इलाके में बिजली आपूर्ति ठप रही। अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर राहत कार्य शुरू कराया।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बारिश के चलते दीवार पहले से कमजोर हो गई थी, और लगातार पानी रिसने से वह गिर पड़ी। प्रशासन ने ऐतिहासिक इमारत की स्थिति की जांच कराने और आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा दिया है। फिलहाल राहत कार्य जारी है और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *