रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज । जमीन की बकाया रकम मांगने गए युवक की रविवार को खरीदार पक्ष के लोगों ने पिटाई कर दी। गंभीर चोटों के चलते युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तालग्राम क्षेत्र के दलापुरवा निवासी बबलू ठाकुर (40) खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन कर रहा था। उसके भाई सोनू ने बताया कि बबलू ने अपने हिस्से की साढ़े तीन बीघा जमीन ग्राम ढिपारा निवासी हैदर और उसके पुत्र सलीम को बेची थी। लेकिन पूरी रकम न मिलने से वह परेशान था। कई बार मांगने पर केवल चार-पांच हजार रुपये देकर टरका दिया जाता था। इससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान रहने लगा था।
रविवार सुबह बबलू रुपये मांगने ढिपारा गया। आरोप है कि वहां हैदर और सलीम ने गाली-गलौज कर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट में बबलू के सिर और पैर से खून बहने लगा और पेट में अंदरूनी चोट आई। परिजन जब उसे अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तालग्राम थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया, फोरेंसिक टीम और सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक के भाई सोनू ने हैदर और सलीम पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। देर शाम एसपी विनोद कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।