राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। साइबर क्राइम थाना प्रभारी विश्वनाथ मिश्र के नेतृत्व में कन्नौज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एक युवती की फोटो पर अश्लील भाषा और मोबाइल नंबर लिखकर वायरल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला रीता अवस्थी पत्नी अमरदीप निवासी मोहल्ला रानी चाह, थाना कोतवाली कन्नौज द्वारा साइबर क्राइम थाना में दी गई लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पुत्री की फोटो पर आपत्तिजनक सामग्री डालकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल किया जा रहा है।
प्रकरण में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्यों और अन्य आवश्यक जानकारी के आधार पर अभियुक्त दिव्यांशू पुत्र मन्नीलाल (उम्र करीब 21 वर्ष), निवासी रानी चाह, थाना कोतवाली कन्नौज का नाम प्रकाश में आया। साइबर क्राइम टीम ने अभियुक्त दिव्यांशू को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक नीले रंग का मोबाइल फोन (Vivo 1917) बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मामले का सफल अनावरण किया। गिरफ्तारी के बाद पीड़िता रीता अवस्थी ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कन्नौज पुलिस की इस कार्रवाई की जिलेभर में प्रशंसा हो रही है। कन्नौज पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशील कार्यवाही ने एक बड़ी सामाजिक समस्या को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *